जस्टिस फार सफाई कर्मचारी संस्था ने अपने सदस्य जयपाल बागड़ी की शिकायत पर करवाई करते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन, चंडीगढ़ रजिस्टर्ड एम ओ एच ,नगर निगम चंडीगढ़ के चुनाव अवैध घोषित कर दोबारा चुनाव करवाने की मांग
जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी ने अपने सदस्य जयपाल बागड़ी की शिकायत पर डी सी चंडीगढ़ को पत्र लिखकर
23 अप्रैल को हुए स्वास्थ्य विभाग नगर निगम चंडीगढ, अंतर्गत सफाई कर्मचारी यूनियन (रजिस्टर्ड न.63) की चुनाव प्रक्रिया पर गम्भीर अनियमिता का आरोप लगाया है। बागड़ी ने बताया कि चुनाव समिति के गठन में भी अनियमिता की गई समिति में सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्य होने चाहिए थे मगर समिति में एम.पी. डब्ल्यू इंस्पेक्टर को लिया गया
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करके जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी के पदाधिकारियों ने यूनियन के चुनाव की काउंटिंग के समय की एक वीडियो क्लिप जारी की जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाया गया कि बहुत से बैलट पेपरो में करंसी नोट डाले गए थे हालांकि काउंटिंग के वक्त सरकारी ऑब्जर्वर भी मौजूद थे व संवैधानिक रूप पर उनको इस पर संज्ञान लेना चाहिए था लेकिन धांधली को अनदेखा किया गया।
जयपाल ने बताया की चुनाव प्रक्रिया में प्रत्याशियों की मेंबरशिप तक चेक नहीं हुई व कुछ मेम्बर ऐसे थे जो कि वर्तमान में सदस्य ही नहीं है , इसलिये उनका चुनाव अवैध माना जाए ।
जयपाल ने यह भी बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी का समय 23.4.2023 को खत्म हो रहा था वह इसकी प्रक्रिया के लिए 15 दिन चुनाव प्रचार हेतु समिति का गठन हेतु 7 दिन का समय तय करना अनिवार्य था जिसे अनदेखा किया गया।