उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार (15 सितंबर) को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आलमबाग में रेलवे कॉलोनी में हुआ। जहां बताया जा रहा है कि रेलवे कॉलोनी में स्थित एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पति और पत्नी की मौत हो गई है।
मृतकों की हुई पहचान – सतीश चंद्र: उम्र – 40 वर्ष, सरोजनी देवी: उम्र- 35 वर्ष, हर्षित: उम्र-13 वर्ष, हर्षिता: उम्र- 10 वर्ष, अंश: उम्र – 5 वर्ष
हादसे के बाद जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हमें एक घर के छत गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर अभी एनडीआरएफ से लेकर सभी मौजूद है। फिलहाल इसमें पांच लोगों का एक परिवार रह रहा था। इस हादसे के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही हैं।