Breaking News

इंटरनेशनल वुमन डे पर द रन क्लब का साड़ी रन, 12 मार्च को पोस्टर रिलीज

चंडीगढ़ | द रन क्लब की आल वीमेन ऑर्गनाइजिंग टीम ने साड़ी पहन कर साड़ी रन का पोस्टर किया रिलीज ।
महिलाएं सीमाएं नहीं बल्कि बेड़ियां तोड़ने में विश्वास रखती हैं। साथ ही कुछ भ्रम जो लोगों की सोच पर भारी होते हैं उनको अपने काम से हर दिन खत्म करने की ओर अग्रसर भी रहती हैं। जब साड़ी पहने हुए महिला की तस्वीर जहन में उतरती है तो बड़ी ही शालीन छवि बनती है। इंटरनेशनल वुमन डे 8 मार्च को होता है, मगर इसे द रन क्लब की ओर से 12 मार्च को मनाया जाएगा, जिसमें साड़ी रन 2023 आयोजित होगी। इसमें महिलाएं साड़ी पहनकर दोड़ेंगी, जिसमें पांच से साठ साल की औरतें पांच किलोमीटर रन में हिस्सा लेंगी। वहीं साठ साल से ऊपर की औरतें वॉक में हिस्सा ले सकती हैं। कार्यक्रम सुबह 6 बजे से सेक्टर- 1 चंडीगढ़ क्लब से शुरू होगा। इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है। रजिस्टर करने के लिए दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जानकारी दी पवीला बाली ने।

About sash

Check Also

आम आदमी के नेता ने चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती किरण खेर की अभद्र भाषा की निंदा की

आम आदमी के नेता प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती किरण खेर की अभद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share