Breaking News
Haryana News

झज्जर : लघु सचिवालय में आशा वर्कों का धरना प्रदर्शन 16 दिन भी जारी रहा|

झज्जर लघु सचिवालय में आशा वर्कों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है आज 16 दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा थाली चम्मच की गड़गड़ाहट से गूंज उठा लघु सचिवालय सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आशा वर्कों ने कहा कि सरकार झूठे लारे लप्पे लगा रही है बातचीत करने के लिए बुला तो लिया जाता है लेकिन मांगो की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन आशा वर्कों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा| (Haryana News)

हरियाणा सरकार लाख दावे करती है कि दूसरे राज्यों के अलावा हरियाणा में आशा वर्कों को सबसे ज्यादा वेतन दिया जाता है लेकिन आशा वर्कों को 4000 वेतन दिया जाता है जबकि आशा वर्कों का घर का गुजर बसर 4000 में नहीं हो सकता 26000 वेतन सरकार से लेकर ही धरने को समाप्त करने की आशा वर्कों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है|

आने वाले 2024 के चुनाव में इसका खामियाजा हरियाणा सरकार को भुगतना पड़ सकता है आशा वर्कर करने का है कि हम लघु सचिवालय में बैठकर शांतिपूर्वक तरीके से अपना धरना प्रदर्शन चल रहे हैं लेकिन सरकार जो है हमारी मांगों की तरफ सुनवाई नहीं कर रही अपनी है धर्मत अपना रही है लेकिन आशा वर्कर भी अपनी हद्धार्मिता अपनाते हुए धरने को समाप्त नहीं करने वाली चाहे इसमें कुछ भी हो जाए लघु सचिवालय से आशा वर्कर इकट्ठा होकर राव तुलाराम चौक पर सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दोनों हाथों में थाली और चम्मच बजाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती नजर आई| (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Sirsa News

“नशामुक्त भारत” अभियान के तहत गांव जगमालवाली में ग्रामीणों को नशा व साइबर क्राइम के बारे किया जागरूक

सिरसा। “नशामुक्त भारत” अभियान के तहत जिला के कालांवाली डीएसपी गुरदयाल सिंह तथा थाना प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share