(सुभाष चंदेल)- इसी कड़ी में एस आई यू टीम के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में आरक्षी राजेश कुमार, मनीष कुमार तथा राकेश कुमार ने एन एच 205 चंडीगढ़ मनाली के आर टी ओ बैरियर नालियां में नाका लगाया हुआ था।
इतने में दिल्ली से मनाली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को चैकिंग के लिए रोका गया।
बस चैकिंग के दौरान सीट पर सोए एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ ।
वजन करने पर यह 3.38 ग्राम पाया गया। युवक की पहचान डूर सिंह जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
युवक के खिलाफ थाना स्वारघाट में एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।