हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर कर्मचारी /अधिकारी महासंघ की कलम छोड़ हड़ताल छठे दिन भी जारी है,,, विदित है कि प्रदेश के जिला परिषद कैडर कर्मचारी व अधिकारी पेन डाउन स्ट्राइक पर चले हुए हैं जिससे प्रदेश की विभिन्न पंचायतों के विकास कार्य रूक गए हैं व लोगों को भी विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों व अन्य कार्यो को लेकर परेशान होना पड़ रहा है उनकी एकमात्र मांग कि |
उनको विभाग में शामिल किया जाए क्योंकि वे पिछले 22 वर्षों से लगातार सरकार के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक किसी विभाग में शामिल नहीं किया गया है भोरंज ब्लॉक प्रधान एसोसिएशन भी इस कलम छोड़ हड़ताल का समर्थन कर रही है | अब भोरंज बी डी सी सदस्य व चेयरमैन राजिंदर सिंह भी इनके समर्थन मैं आ गए हैं एशोसिएसन ने आज 11:30 बजे से लेकर 12: 30 बजे तक ब्लॉक ऑफिस में धरने पर बैठ कर कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया |
तथा उसके पश्चात SDM भोरंज के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा, ताकि जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्या को दूर किया जाए और सभी कर्मचारी अपने काम पर वापिस आए और रुके विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके तथा हड़ताल से प्रभावित हो रही आम जनता को राहत मिल सके।आज भोरंज बी डी सी चेयरमैन व सदस्यों ने सरकार को भोरंज एस डी एम के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर इनको बिभाग में शामिल करने का आग्रह किया ।