Saturday , September 7 2024
Breaking News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन प्रवेश कर गई इस बीच प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने और अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देशों का भी इन पर कोई असर नहीं हुआ कर्मचारियों ने इन आदेशों को नजर अंदाज कर अपनी हड़ताल को चौथे दिन भी जारी रखा पंचायती राज मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के नतीजा रहने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल लगातार जारी रखने का निर्णय लिया है गोपालपुर पंचायती राज संस्था के अध्यक्ष कमलेश नेगी सहित करीब चार दर्जन पंचायत प्रधानों ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारी की मांगों का पुरजोर समर्थन किया है।

उधर, गोपालपुर पंचायती सचिव यूनियन के प्रवक्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने कहा कि जब तक जिला परिषद कर्मियों को विभाग के अधीन नहीं किया जाता तब तक उनकी हड़ताल लगातार जारी रहेगी क्योंकि जिला परिषद कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके प्रदेश और देश की स्कीमों को अमली जामा देते हैं जिससे प्रदेश की उन्नति होती है उन्होंने कहा सभी कर्मियों ने करोना काल में दिन-रात अपनी सेवाएं दी है और बिना वेतन के अपना कार्य किया है परंतु सरकार इस वर्ग की तरफ सही निर्णय नहीं ले पा रही है उन्होंने कहा हड़ताल बिल्कुल जायज है और जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे इस अवसर पर पवन कुमार राकेश शर्मा लीला देवी निशा देवी सोनू करम सिंह विनोद कुमार और राकेश कुमार आदि भी शामिल रहे।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *