Sunday , September 8 2024
Breaking News

थाने पहुंची महिला को दारोगा ने किया हैवानो के हवाले, कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म कर किया सौदा|

हरियाणा के पलवल से एक हैवानियत भरा मामला सामने आया हैं. जिसे सुन काँप उठेगी आपकी रूह. दरअसल, पलवल के हसनपुर थाना में एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत देने आई जिसे थाने के थानेदार ने अपने साथियों के हवाले कर दिया। जिसके बाद विवाहिता को बंधक बनाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसे बेच दिया गया। (Haryana News)

कार्रवाई न करने के नाम पर थानेदार ने लिए एक लाख रुपये

पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि आरोपी से थानेदार ने कार्रवाई ना करने पर एक लाख रुपये भी लिए। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर थानेदार व एक महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पति से मनमुटाव की शिकायत ले गई थी थाने

महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार मामले में हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने शिकायत दी है कि उसका अपने पति से मनमुटाव हो गया था। जिसके चलते वह अपने पति की शिकायत देने बीती 27 जुलाई को हसनपुर थाने आई थी। जहा उसे थाने में थानेदार शिवचरण मिला, जिसने उसकी शिकायत लेने से मना कर दिया और उसकी शिकायत भी दर्ज़ नहीं की| (Haryana News)

थानेदार ने महिला को बल्ली को सौंपा

जिसके बाद थानेदार ने महिला को जबरन बल्ली नामक एक व्यक्ति के साथ भेज दिया। जिसके बाद बल्ली उसे खेतों में बने कोठरे में ले गया, जहां पहले से निरंजन व भीम नामक व्यक्ति मौजूद थे और उन तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर फोटो भी खींच लिए।

तीनों दरिंदों ने महिला को शांति नामक महिला को सौंपा

वीडियो व फोटो को प्रसारित करने की धमकी देकर तीनों दरिंदो ने पलवल में शांति नामक एक महिला के मकान पर ले गए, जहां पीड़ित महिला को रात भर रखा और नशीली दवाई देकर उसके साथ रात में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद शांति व तीनों आरोपियों ने षडयंत्र रचा और उसे एक बिजेंद्र नामक व्यक्ति को बेच दिया। (Haryana News)

बिजेंद्र ने महिला को खरीदने के बाद किया दुष्कर्म और साले को सौंपा

जिसके बाद बिजेंद्र ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अपने साले गजेंद्र के पास छोड़ आया फिर गजेंद्र ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद थानेदार शिवचरण की मौजूदगी में उससे जबरन खाली कागजों पर हस्ताक्षर व अंगूठा करा लिए।

गजेंद्र ने थानेदार को दिए 1 लाख रुपये

इसकी एवज में बिजेंद्र ने थानेदार को एक लाख रुपये दिए। जिसके बाद थानेदार ने गजेंद्र से रुपये लेकर कहा कि वह इस मामले में अब कोई कार्रवाई नहीं होने देगा और पीड़िता को वहीं बंधक बनाकर रखा। (Haryana News)

एक महीने बाद महिला के हाथ लगा फोन

30 अगस्त को पीड़िता के हाथ गजेंद्र का फोन लग गया तो उसने 112 नंबर पर पुलिस, अपने पति व मां को फोन पर इसकी जानकारी दे दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत आरोपी गजेंद्र के घर आई और उसे थाने ले गई, थाने से पुलिस ने पीड़ित महिला को उसके पति व मां के साथ को भेज दिया।

फोन कर पति को बताई आपबीती

पीड़ित महिला ने आपबीती अपने पति को बताई, जिसके बाद मामले की शिकायत महिला थाने में दी गई। महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार, मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ASI शिवचरण व एक महिला समेत सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं| (Haryana News)

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *