Breaking News
Ladakh News

लद्दाख के छेवांग के नाम रही तीसरी एमटीबी ग्रे गोस्ट चैलेंज 2023 प्रतियोगिता

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के कारदंग-बरबोग में आयोजित तीसरे एमटीबी हिमालयन ग्रे गोस्ट चैलेंज प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहे। एक्सीएम क्रॉस कंट्री मैराथन में इस बार एलीट वर्ग के मुकाबले रहे जिसमें पिछले वर्ष के विजेता मणिपुर के टांगपू को पछाड़ इस बार लद्दाख के साइकिलिस्ट छेवांग नोरबू प्रथम स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा मणिपुर के टांगपू द्वितीय व मणिपुर के ही रोनल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग में हिमाचल के सुनील बारोंगपा प्रथम सुशील उपासक द्वितीय और उत्तराखंड के अमित बलयान तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में हिमाचल के युगल प्रथम, असम के मालव द्वितीय, हिमाचल के आयुष नेगी तृतीय रहे। इसके अलावा अंडर-14 वर्ग में हिमाचल के सहर्ष वर्मा प्रथम, आराध्य वर्मा द्वितीय और असम के अश्विन रॉथान तृतीय रहे।

उधर, प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक के एलीट वर्ग में भी लद्दाख के छेवांग नोरबू प्रथम, द्वितीय स्थान पर रोनेल मणिपुर और तृतीय स्थान पर हिमाचल के देवेन्द्र रहे।यूथ ब्वायज वर्ग सहर्ष हिमाचल प्रथम, अश्विन उत्तराखंड द्वितीय , आराध्य हिमाचल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में असम के मालाव प्रथम, सकलजांग ज्ञाछो लद्दाख के द्वितीय, युगल हिमाचल तृतीय रहे l समापन समारोह में विधायक रवि ठाकुर ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

लाहौल स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस वर्ष भी साइकिलिस्ट ने काफी जोश दिखाया प्रतियोगिता मे देशभर से 50 प्रतिभागी थे। सभी साइकिलिस्ट ने लाहौल घाटी की वादियों के बीच रोमांच भरी साईकिल ट्रेल को खूब सराहा। उन्होंने बताया कि जिले में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन की ओर से हरसंभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सभी के प्रयासों से और बेहतर आयोजन करेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्य, मार्शल, स्थानीय युवाओं, जिला प्रशासन और सभी प्रायोजक का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।

About ANV News

Check Also

20 डिग्री तापमान में किया सोनम वांगचुक,क्‍लाइमेट फ़ास्ट का दिया नाम

पिघलते ग्लेशियर की तरफ देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिक्षाविद और पर्यावरण संकेतक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share