Breaking News

बडू साहिब में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम बरसी समागम संपन

(भारद्वाज)- कलगीधर ट्रस्ट के संस्थापक पद्म श्री, विद्या मार्तंड, शिरोमणि पंथ रतन संत बाबा इकबाल सिंह के परोपकारी जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन दिवसीय प्रथम बरसी समागम बडू साहिब में आयोजित किया गया जिसमे भारी संख्या में संगतों ने शिरकत की। सिख जगत के जाने माने सिंह साहिबान जिन में प्रमुख नाम है ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाल तख़्त जत्थेदार संत बाबा भूपिंदर सिंह जर्क वाले, बाबा गुरजीत सिंह हरिगढ़ वाले, संत बाबा गुरजंट सिंह मंडवी वाले, भाई साहिब भाई सुखदेव सिंह , हज़ूरी कथा वाचक तख्त नंदेड़ साहिब महाराष्ट्र इस समारोह में सम्मलित हुए । ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस समागम के दौरान बाबा की जीवनी का विमोचन किया।

तीन दिनो तक चले इस विशाल संत समागम मे कथा कीर्तन श्रवण करा कर निहाल किया गया इस मौका पर सभी वक्ताओ ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला व सबसे उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की अपील की,इस मौका पर दुनिया भर से बाबा के अनुयायी बड़ी संख्या में भक्तों ने सिख धर्मग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब से पवित्र बाणियौ का पाठ किया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पूर्ण पाठ में भाग लेने वाले 1889 परिवारों के अलावा, भक्तों ने 138746 जप जी साहिब, 54530 चौपाई साहिब, 9632 सुखमनी साहिब, 4028 आनंद साहिब, 1162793 मूलमंत्र, 1186890 गुरुमंत्र और अन्य बाणियौ का पाठ किया।दुनिया भर से इतनी बड़ी संख्या में संगतों के द्वारा किये गए पाठ संत बाबा इकबाल सिंह को एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने स्वयं अपने पूरे जीवन में दिव्य नाम का पाठ किया और अनंत संगतों को दिव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।

About ANV News

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share