Thursday , March 28 2024
Breaking News

CM के घर पर बदमाशों ने ईंट व पत्थर से किया हमला !

हरियाणा के करनाल जिले में CM मनोहर लाल निवास पर कुछ शरारती तत्वों ने रात के समय ईंटें फेंकी।

हलचल सुनकर सुरक्षा कर्मी जब बाहर आए तो बदमाश बाइक, स्कूटी पर फरार हो गए।

बताया गया है कि करीब 7 लोगों द्वारा ऐसी हरकत की गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमों ने शहर में नाकाबंदी की।

राम नगर पुलिस ने सीसीटीवी चैक किए। वहीं काॅलोनी के लोग भी काफी संख्या में इकट्‌ठा हो गए। ऐसी घटना की निंदा भी की।

सूचना मिलते ही CM आवास पर पहुंचा भारी पुलिसबल

इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि रात के समय राम नगर में बाइक-स्कूटी पर करीब 7 युवक पहुंचे, जिनके हाथ में ईंटें थीं।

उन्होंने ईंटों को निवास पर फेंका। हलचल सुनते ही उनके गार्द बाहर निकल कर आए।

गार्द को देखकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। उन्होंने पीछा किया, ताकि पकड़ा जा सके, लेकिन वे चकमा दे गए।

पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उसी आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर तैनात सचिन ने बताया कि बाइक व स्कूटी पर करीब 7 युवक आए।

आते ही ईंटें फेंकी। जब उन्होंने ऐसा किया तो उसने उनका पीछा किया। वे अपनी बाइक-स्कूटी पर भाग गए।

उनके चेहरे खुले हुए थे। कोई मास्क या नकाब नहीं था। उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी। सीसीटीवी चैक कर रहे हैं।

कालोनी वासियों ने बताया कि दो बाइकों पर युवक आए थे। शोर सुनकर बाहर आए तो ईंट-पत्थर फेंकने वाला का पता चला।

हमने पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिएं।

सीएम निवास पर सीसीटीवी कैमरे जरूर होने चाहिएं।

पड़ोसी महिला ने बताया कि मुख्यमंत्री के घर पर पत्थर फेंके। जब वे बाहर आए तो पुलिस आई हुई थी।

हमें लगा कि चोर आए हुए हैं। पूछने से पता चला कि पत्थर मारे हैं। हमने भी अपने पूरे घर को चैक किया।

रात को नींद भी नहीं आई। पहले ऐसी कोई हरकत नहीं हुई।

About admin

Check Also

पेपर मिल उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की चपेट में आने से हुई मौत

औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के हरीपुर पेपर मील उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *