परिवहन विभाग के आरटीओ कार्यालय के स्टाफ ने औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में सडक़ पर बिना फिटनेस के चलते दो बसों को सीज किया। इन बसों में एक स्कूल बस है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तक स्कूल संचालक बच्चों को जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
परिवहन विभाग के नालागढ़ आरटीओ कार्यालय अधीक्षक मदन शर्मा के नेतृत्व में टीन में औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में नाका लगाया। इस दौरान विभाग की टीम ने आने वाले वाले वाहनों की जांच की। जांच के दौरान दो बसें ऐसी पाई गई जिनकी फिटनेस नहीं हुई । फिटनेस न होने के कारण इन बसों को परमिट भी नहीं बने थे। इन बसों में से एक कामगारों को छोडऩे वाली कांट्रेक्ट बसे थी जबकि दूसरी स्कूल बस थी। बिना फिटनेस के यह बसें सडक़ पर दौड़ रही थी। एक कामगारों को छोडऩे और लेने जाती थी और दूसरी बस स्कूल के बच्चों को छोड़ती थी। यह दोनों बसें बिना फिटनेस के चल रही थी। जिसे साफ जाहिर है कि बच्चों और कामगारों के जीवन के साथ कैसे खेल खेला जा रहा था।
परिवहन विभाग ने इन दोनों बसों को सीज करने के बाद एचआरटीसी की वर्कशाप में खड़ा कर दिया है। परिवहन विभाग के आरटीओ कार्यालय के अधीक्षक मदन शर्मा ने बसों की सीज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ी नहीं होने दिया जाएगा। इन दोनों बसों को सीज कर दिया गया है।