कनीना उपमंडल के गांव गुढ़ा निवासी नीतू यादव ने 15 साल पहले 5 गायों से डेयरी फार्म शुरू किया था। लेकिन आज नीतू के पास 100 से अधिक गाये है। नीतू यादव गायों का दूध बेचकर 5 लाख रुपये महीना कमा रही है। नीतू यादव ने बताया कि उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उनको वर्ष 2018 में कोचीन में कृषि मंत्री केभाई राजू के द्वारा श्रेष्ठ महिला पुरस्कार सम्मान मिला था। उसके बाद वर्ष 2019 में गन्नौर में महामहिम राष्ट्रपति व मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कृषि रत्न सम्मान व एक लाख रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया था। वही वर्ष 2022 में भिवानी में पशुधन प्रदर्शनी में उनकी गाय चैम्पियन आई थी। जिसमे हरियाणा सरकार से ढाई लाख रुपये की नगद राशि मिली थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पशु पालकों को बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है । जिसमे किसान बैंक से पूंजी लेकर किस्तो में पैसा वापिस लौटा सकता है। उन्होंने बताया कि वे रोजाना 10 से 12 क्विंटल दूध बिक्री करती है। जिससे उन्हें करीब 5 लाख रुपये महीने का मुनाफा होता है। उन्होंने हरियाणा सरकार से दूध का रेट बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि इस समय तूड़ी चौदह रुपये किलो मिल रही है वही अनाज के रेट भी बहुत महंगे है। गाय का दूध बियालिस रुपये लीटर बिक है। उन्होंने सरकार से पचास रुपये लीटर दूध के रेट करने की मांग की है। दूसरा उन्होंने कहा कि एक फैमिली आईडी पर सिर्फ 5 पशुओं का ही बीमा होता है। जबकि एक किसान काफी संख्या में पशु पालता है । तो उन पशुओं का बीमा करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और यदि पशु की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कम्पनिया क्लेम देने बहुत अधिक समस्या पैदा करती है। इसमें भी उन्होंने सरकार से सुधार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार से उन्हें सीमन में अनुदान मिल रहा है। मार्केट में सेक्स ऑडिट सीमन 1500 रुपये में मिलता है जो हरियाणा सरकार से उन्हें अनुदान पर 200 रुपये में मिल रहा है । इस सीमन से बछड़िया ही पैदा होती है।
