ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड गुहला के एसडीओ तरसेम सिंह को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
ग्रामीणों ने कहा कि पहले बिल प्रतिमाह के हिसाब से आते थे जिसमें रेट की स्लैब प्रणाली कम थी इस बार 4 माह के बिल आए हैं जिसमें रेट की स्लैब प्रणाली दुगनी हो गई है जिसके चलते बिलों में इजाफा हुआ है।
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि हमारे बड़े हुए बिजली के बिलों को दुरुस्त किया जाए व हर बार प्रतिमाह बिजली का बिल भेजा जाए ताकि वह समय अनुसार उसे भर सके।
ग्रामीणों ने कहा कि निगम द्वारा बिल को ठीक नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन तेज कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी निगम की होगी।
ग्रामीणों ने कहा निगम बिजली बिल में लगे पंचायती टैक्स व इलेक्ट्रिक ड्यूटी के नाम से टैक्स की वसूली को खत्म करे।
एसडीओ बिजली बोर्ड गुहला तरसेम सिंह ने कहा कि हमारा डाटा हार्टोन से बदलकर पंचकूला शिफ्ट हुआ है जिसके चलते बिल बनने में देरी हुई है जल्द ही निगम को समस्या बताकर इसका निवारण करवाया जाएगा।