हरियाणा के यमुनानगर में बीती देर रात भारी आंधी तूफान के चलते ऐतिहासिक बुढ़िया किला की एक दीवार गिर गई. जिससे नीचे खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही है कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था.अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता.कार के मालिक एडवोकेट सरबजीत सिंह ने बताया कि किला के ऊपर गैरकानूनी तरीके से दीवार का निर्माण किया गया था.दीवार काफी समय से झुकी हुई थी और भारी वर्षा वा आंधी तूफान से यह गिर गई. उन्होंने कहा कि यही बच्चे खेलते हैं आते जाते हैं .अगर उस समय यह हादसा होता तो बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था
वही यमुनानगर के ग्रीन पार्क में दो दुकानों का छज्जा भारी आंधी तूफान से गिर गया.इस दौरान कुछ सेकंड पहले ही दुकान में से 3 लोग सामान लेकर निकले थे, कि अचानक यह छज्जा गिर गया. दुकान के बाहर खड़ी एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय निवासी जयनारायण ने बताया कि आंधी तूफान के चलते यह हादसा हुआ और उससे कुछ क्षण पहले ही तीन लोग उस दुकान से बाहर निकले थे.