फरीदाबाद में वर्षा होने से किसान खुश दिखाई दे रहे हैं क्योंकि फसल पर जो पिछले 15 दिनों से सूखे का खतरा मंडरा रहा था वह फिलहाल टल गया है अब तक जिस फसल को ट्रूबिल सिंचाई करके बचा रहे थे वो अब दोबारा से हरी-भरी दिखाई देगी सूखे के असर से छोटी-छोटी ज्वार वर्षा होने से लंबी बढ़ती हुई दिखाई देंगी फरीदाबाद में सिर्फ 6 मिली मीटर हुई सबसे ज्यादा वर्षा मोहना में 66 मिलीमीटर हुई फरीदाबाद में 55 बल्लभगढ़ में 54 बड़खल में 42 दयालपुर में 65 में 14 मिलीमीटर जिले में औसत वर्षा 37.6 मिली मीटर हुई है किसानों के लिए वर्षा ना होने से धान हरा चारा ज्वार बाजरा मक्का दलहन तिलहन को बचाना मुश्किल हो रहा था रात दिन किसानों को ट्यूबल चराने पढ़ रहे थे।।
