Breaking News

गुरु रविदास महाराज के दिखाए मार्ग पर चलने से ही सर्व समाज का कल्याण सम्भव

(संजीव महाजन)- गुरु रविदास महाराज के दिखाए मार्ग पर चलने से ही सर्व समाज का कल्याण सम्भव है l य़ह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने गुरु रविदास महाराज के 646 वें जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गुज्जर का तालाब में आयोजित विशाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही l उन्होंने पिछले कई वर्षों से गुरु महाराज के जन्मोत्सव को बड़े विशाल और व्यवस्थित ढंग से करने के लिए सभा की सराहना की तथा सर्व समाज को गुरु जयंती की अग्रिम बधाई दी l 108 स्वामी जगत गिरी महाराज ने आई हुई संगत को गुरु की वाणी से निहाल किया तथा सर्व समाज को आगे बढ़ने के लिए गुरु महाराज के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l

इससे पूर्व नागणी के गांव बाण से शोभायात्रा का आगाज सभा के प्रधान हरबंस सिंह नांगला की अगुवाई में शुरू हो कर नूरपुर , ज़सूर से होती हुई भलेटा के गुज्जर का तालाब में पहुंची यहां यात्रा का समापन समारोह किया गया l समापन समारोह में बतौर अध्यक्ष स्वामी जगतगिरी महाराज उपस्थित रहे जबकि नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए l सभा ने मुख्यातिथि अजय महाजन को गुरु का सरोपा देकर सम्मानित किया l इस मौके पर हजारों की तादाद में रविदास समाज के लोग शामिल रहे l

About vira

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share