Breaking News

अपने ही पति को परिवार के लोगों से पिटवायासंजय कॉलोनी में पत्नी ने

फरीदाबाद की संजय कॉलोनी एक पत्नी ने अपने ही पति को उसी के घर में बंधक बनाकर अपने परिवार के लोगों से जमकर पिटवाया।

राकेश पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उस पर शक करती है जिसे लेकर उसने अपने मायके से लोगों को बुलवाया ओर घर में बंधक बनाकर बुरी तरीके पीटा। जिसके बाद राकेश बुरी तरह घायल हो गया ओर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में राकेश ने पुलिस को सूचना देकर पत्नी और उसके परिवार के लोगों पर कार्यवाही करने के लिए शिकायत दी।

वही इस मामले में राकेश की पत्नी संजू ने अपना पक्ष रखते हुए बताया की उसका पति राकेश किसी दूसरी महिला के साथ संबंध में है जिसके बारे में कई बार पूछे जाने पर भी नही बताया जिससे लेकर घर में तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था।

About sash

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share