यमुनानगर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छछरौली मार्केट कमेटी में ऑक्शन रिकॉर्डर के पद पर तैनात मलकीत सिंह को तीस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । आढती गुरुचांद की शिकायत पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है । यमुनानगर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एएसआई गुरचरण सिंह की टीम ने मौके पर छछरौली मार्केट कमेटी से मलकीत सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मलकीत सिंह आढती गुरुचंरण से लाइसेंस रिन्यूवल करने के नाम पर ₹30000 की मांग कर रहा था।
छछरौली आढ़ती गुरुचांद ने इसकी शिकायत भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी जिसपर कार्यवाही करते हुए आज यमुनानगर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे ₹30000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद ही सामने आ पाएगा किस में और कौन-कौन से बड़े अधिकारी शामिल हैं।