Breaking News

यमुनानगर एंटी करप्शन ब्यूरो ने मार्कीट कमेटी के ऑक्शन रिकॉर्डर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

यमुनानगर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छछरौली मार्केट कमेटी में ऑक्शन रिकॉर्डर के पद पर तैनात मलकीत सिंह को तीस हजार रूपए  की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । आढती गुरुचांद की शिकायत पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है । यमुनानगर एंटी करप्शन  ब्यूरो की टीम के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एएसआई गुरचरण सिंह की टीम ने मौके पर छछरौली मार्केट कमेटी से मलकीत सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मलकीत सिंह आढती गुरुचंरण से लाइसेंस रिन्यूवल करने के नाम पर ₹30000 की मांग कर रहा था।

छछरौली आढ़ती गुरुचांद ने इसकी शिकायत भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी जिसपर कार्यवाही करते हुए आज यमुनानगर एंटी करप्शन  ब्यूरो की टीम ने उसे ₹30000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद ही सामने आ पाएगा किस में और कौन-कौन से बड़े अधिकारी शामिल हैं।

About ANV News

Check Also

Paddy procurement

धान की सरकारी खरीद 1 अक्तुबर से शुरू करने का फैसला अव्यवहारिक और किसान व पर्यावरण विरोधी – ड़ा लाठर

पंजाब और हरियाणा मे पर्यावरण हितेषी सीधी बिजाई धान को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share