Breaking News
Jhajjar News

युवाओं ने अपनी नेक कमाई से 63 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर, स्वेटर पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

झज्जर। अपने लिए तो सब जीते हैं सही मायने मे दूसरे के लिए जीना ही जीवन है I यदि जीवन का उद्देश्य दूसरों की भलाई बन जाए तो उससे प्रेरणादायक व नेक काम कुछ नहीं हो सकता हैI झज्जर जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु अर्थात सभी लोग का भला हो, सामाजिक सरोकार की भावना और मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए शहीद रामौतार राजकीय उच्च विद्यालय, श्यामनगर गांव, जिला रेवाड़ी के 46 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क जर्सी – स्वेटर वितरण कार्यक्रम का  आयोजन  किया गया। इसके साथ साथ जिला रेवाड़ी के नठेडा गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 17 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क जर्सी – स्वेटर वितरित करने के लिए शिक्षिका गीता देवी को 17 जर्सी – स्वेटर भी दी गई I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय आदरणीय महंत बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली, रेवाड़ी ने अपने हाथों से जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया। अपने संबोधन में  बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज ने कहा कि हम सभी मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कुछ अंश भलाई और सामाजिक कामों पर खर्च करना चाहिए ताकि लोगों में सेवा भावना जागृत हो सके। धर्मेंद्र यादव, डायरेक्टर, मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट, कोसली ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है।

एडवोकेट विजय पाल रिंकू कोसलिया, सिविल कोर्ट, कोसली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विद्यार्थियों की हर क्षेत्र में सफलता की कामना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। शहीद रामौतार राजकीय उच्च विद्यालय, श्यामनगर की तरफ से गणित शिक्षक कृष्ण कुमार ने मां-मातृभूमि सेवा समिति की विद्यार्थियों को निःशुल्क जर्सी – स्वेटर वितरण करने की अनूठी पहल और अनुकरणीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

19 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि 1.कोसली में चिकित्सा क्षेत्र में एक जाने-माने डॉक्टर डॉ.दीपक चौधरी, सीईओ- दीप अस्पताल, कोसली 2. धर्मेंद्र यादव, डायरेक्टर  मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट, कोसली 3. इंजीनियर अजय जांगड़ा, भिवानी  4. कोसली गांव के कमला मेडिकल स्टोर के विक्रम यादव  5. राज्य शिक्षक अवार्डी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाकली में शिक्षक भूदत्त शर्मा  कोसली निवासी  6. इंजीनियर अमित दांगी, गांव मदीना, रोहतक 7. प्राइवेट कॉलेज में असिस्टेंट रजिस्ट्रार  के पद पर कार्यरत कृष्ण यादव जी गांव कोहारड़ निवासी 8. रक्तदानी नितेश भौरिया, अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली 9. एडवोकेट विजय पाल रिंकू कोसलिया, सिविल कोर्ट, कोसली आदि ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से  कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग दिया ।सैनी आनंदपुरा, रोहतक के राकेश सैनी ने 63 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए  एक – एक पेन और एक – एक पेंसिल भेंट किया I

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

धारा-370 की पक्षधर पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है: ओम प्रकाश धनखड

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने अंबाला कैंट विधानसभा पन्ना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share