फरीदाबाद में चोरों के हौसले बुलंद है । इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बादशाह खान के परिसर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के कार्यालय में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । देर रात हुई चोरी में चोर डिपार्टमेंट में रखी दूध टेस्टिंग की मशीन , एक एसी और अन्य कई सामान चुरा कर ले गए। वारदात का पता तब चला जब सुबह अस्पताल कर्मी पहुंचे और कमरे में सारा सामान फैला हुआ देखकर इस बात का एहसास हुआ । जिसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई । फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है । लेकिन अस्पताल परिसर में हुई चोरी की वारदात के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप का माहौल है ।
