महेंद्रगढ़ के गांव भोजावास में सुन्दरह रोड पर स्थिति शनि मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर परिसर में रखे दानपात्र से चोरी की गई और मंदिर परिसर मे रखे सामान को इधर-उधर फेंक दिया। मंदिर परिसर के भंडार घर की दीवार को भी चोरों ने तोड़ दिया। मंदिर पुजारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस जांच मे जुटी हुई है ।
गांव भोजावास में स्थित शनि मंदिर के पुजारी गोकुल प्रसाद ने बताया कि वह रात्रि लगभग 11 बजे अपने घर पर चला गया था। उसकी पत्नी वही मंदिर परिसर में ही थी। उसके जाने के बाद पीछे से चोरों ने मंदिर परिसर में घुसकर दानपात्र से चोरी की उसके बाद चोरों ने मंदिर में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया और मंदिर परिसर के भंडारे की दीवार को भी तोड़ दिया गया। पुजारी ने बताया कि वह 2 महीने के बाद दानपात्र को खोलता है तब वह मंदिर परिसर में भंडारा करता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।