सोलन के वार्ड नंबर 2 में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति के यहाँ बीती देर रात को हुई चोरी , चोर जेवर ,स्लेंडर एलईडी टीवी एवं नगदी चोरी ले हुए रफूचक्कर किरायेदार ने आज सुबह पुलिस को किया सूचित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की शुरू एएसपी योगेश रोल्टा ने की पुष्टि किरयादार राजीव कुमार नेगी ने बताया की बीती रात यह चोरी हुई है तब यहाँ कोई नहीं था यह अपने घर गया हुआ था किसी ने कमरे का ताला सरिये तोड़कर सामान चोरी किया जिसमे जेवर समेत स्लेंडर बर्तन आदि है उन्होंने कहा
