जीरकपुर/ संदीप सिंह बावा/ बढ़ते कदम

शहर में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जिस कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है पिछले 1 महीने की बात करें तो जीरकपुर शहर में 15 से 20 चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं बीती रात पटियाला रोड पर दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया लोगों ने बताया कि एक बिजली की दुकान व एक बैटरी ओ की दुकान में चोरी हुई है बिजली की दुकान के मालिक लव कुमार ने बताया कि वह रात को 9:00 बजे अपनी दुकान बंद कर कर गए थे दुकान के सामने सुबह करीब 6:00 बजे दुकान के सामने खड़े होने वाले पनवाड़ी ने बताया कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है उसके बाद जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा की दुकान के सारे ताले टूटे हुए थे और शर्ट अभी तोड़ दिया गया था जब दुकान कर अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था जांच के बाद पता चला 40 बंडल है बल्कि तार के वहां से गायब थे। दुकान मालिक के अनुसार यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और यह घटना रात के 3:30 बजे की है।

वहीं दूसरी ओर चोरों ने साथ ही कुछ दुकानें छोड़कर एक बैटरी की दुकान को भी निशाना बनाया और वह वहां से इनवर्टर के साथ लगा हुई बैटरी वहां से चोरी करके ले गए घटना की जानकारी थाना जीरकपुर को दी गई सूचना मिलने के बाद जीरकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक की और जांच शुरू कर दी। मामले के संबंध में बताते हुए थाना जीरकपुर के जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की पटियाला रोड पर दो दुकानों में चोरी हुई है हमने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया ताकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द से जल्द काबू किया जा सके।वही मौके पर मौजूद दुकानदारों ने कहा कि शहर में चोरी की वारदात बढ़ गई हैं जिन पर रोक लगानी बहुत जरूरी है वही लोगों ने मांग की पुलिस को रात के समय गसत बढ़ानी चाहिए ताकि इस तरीके की हो रही घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।