क़ृषि योग्य यूरिया ओद्योगिक मे इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. पिछले 6 महीनो से क़ृषि यूरिया की डिलर्स को सप्लाई भी बंद कर दी गयी थी. किसानो के लिए यूरिया सिर्फ पेकस पर उपलब्ध होता है.अन्य राज्यों से क़ृषि यूरिया की अवैध सप्लाई जारी है, इससे न सिर्फ सरकार को राजस्व का चुना लग रहा है बल्कि समय समय पर बिना लाइसेंस के क़ृषि खाद का अवैध धंधा करने वालों पर विभाग शिकजा भी कस रहा है. बता दे क़ृषि खाद से बनी ग्लू का प्रयोग ओद्योगिक प्लाईवुड इकाईयो मे होता है व् इसे सप्लाई ग्लू बनाने वाली फैक्ट्रीया करती है, जहाँ क़ृषि खाद का प्रयोग धड़दल्ले से होता आया है.
उपमंडल क़ृषि अधिकारी राकेश पोरिया नें कहा उनको गुप्त सूचना मिली थी उसके बाद हमने रिकॉर्ड चेक किया इसमें पाया गया कि उस एरिया में कोई भी लेसन भरी नहीं है और उसके बाद रेड कर 857 खाद के कट्टे पकड़े. उद्योगिक इकाई प्रबंधन को भी इस बारे सुचना प्की गयी है की क़ृषि यूरिया का इस्तेमाल न करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी.