कमलेश भारतीय
यह लोकतंत्र जरूर है लेकिन फर्क है और सबके लिये अलग अलग लोकतंत्र है ! समाचार पत्र के पन्ने पलटने से पता चल रहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है और पांच दिन सीबीआई की हिरासत में पूछताछ की जायेगी । यह कहा जा रहा है कि शराब घोटाले में इनका नाम आरोपी ने लिया है । वैसे मामला पिछले साल से सुर्खियों में है और इस बार तो मनीष सिसोदिया को पूरी आशंका थी कि गिरफ्तार कर लिये जायेंगे और आशंका सट साबित हुई ! आप पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने न केवल दिल्ली बल्कि पंजाब और हरियाणा में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया । यह आप पार्टी के उपमुख्यमंत्री जो हैं !
एक सौभाग्यशाली मंत्री हैं हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह ! महिला कोच ने पिछले साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसम्बर को इन पर छेड़छाड़ के आरोप बाकायदा मीडिया में आकर खुलेआम लगाये । इसके बाद से लगभग दो माह बीत चुके । जब विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि क्या खेलमंत्री संदीप सिंह पर कोई कार्यवाही होगी ? मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेज को तीन बार थपथपाते हुए कहा -नहीं । नहीं । नहीं । अभी मामले की जांच चल रही है । सभी विरोधी दलों ने इसके विरोध में भी हरियाणा में जगह जगह प्रदर्शन किये । खाप पंचायतों ने भी चेतावनियां दीं लेकिन सरकार और महिला आयोग कुंभकर्णी नींद से नहीं जागे ! महिला कोच को करोड़पति बनने की पेशकश हुई और धमकियां भी बराबर मिलती रहीं ! मकान खाली करने के नोटिस भी । महिला कोच ने अब अपनी सुरक्षा भी वापिस लिये जाने की मांग की है क्योंकि पुलिस उसकी सुरक्षा कर ही नहीं रही । इस तरह कितना फर्क है मंत्री और मंत्री में ! एक मंत्री आरोप के बावजूद चैन की नींद सो रहा है और एक मंत्री जेल में पूछताछ का जवाब दे रहा है । यह हमारा आज का अमृत महोत्सव काल है भाई ! महिला कोच परेशान है और मंत्री बेफिक्र ! मनीष सिसोदिया जेल में और संदीप सिंह के खिलाफ अभी तक जाच शुरू भी नहीं हुई ! अपनी अपनी किस्मत है !
अपना अपना किस्सा है !
कोई रोता है , कोई हंसता है !
शीशा टूट जाता है !
Tags alag loktantara Haryana haryananews kamlesh bhartiya
Check Also
हांसी स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला कार्यकारिणी की बैठक
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …