पंचकूला। भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु चंद्रशेखर आजाद चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्त वीर अमित खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर 22 वां रक्तदान शिविर लगाया गया। सेक्टर 12ए हरिहर मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर का हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने शुभारंभ किया । शिविर में हरियाणा ग्रामीण विकास निगम के निदेशक जयकृष्ण आभीर विशिष्ट अतिथि थे।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद रंजीता मेहता ने लोगों का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। आयोजकों ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में भीषण गर्मी की वजह से रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और रक्तदान शिविर लगाकर कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान शिविर में 300 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में नरेंद्र ठाकुर, सुनील चहल, टिंकू प्रधान, सौरभ चौधरी, विजय कुमार, जसवीर बल्हारा, पुनीत आर्य, राजवीर संधू वैभव, चौधरी, वीरेंद्र यादव, सुभाष सैनी, संदीप प्रजापत, विक्रम सैनी, कपिल, सोनू योगेश संदीप सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।
