हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त पड़ा है लेकिन जेजेपी पार्टी अभी से प्रदेश में एक्टिव हो गई है जहां जेजेपी ने प्रदेश भर में जिले स्तर पर पार्टी कार्यालय खोलने शुरू कर दिए हैं… आज जेजेपी संस्थापक अजय सिंह चौटाला पार्टी अध्यक्ष के साथ कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे जहां अजय सिंह चौटाला ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और मीडिया से बातचीत करते हुए आने वाले चुनाव को लेकर गठबंधन सरकार पर प्रतिक्रिया दी… हमारा गठबंधन आने वाले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेगा। इस मौके पर उनके साथ जेजेपी प्रदेश महासचिव देवेंद्र कादियान और जिले के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चौटाला ने कहा जब हम गठबंधन में आए थे तब लोगों ने नुक्ताचीनी करना शुरू किया था और कहा था कि यह सरकार 15 दिन की है लेकिन हम सवा 3 साल से लगातार सरकार में रहकर विकास कार्य कर रहे हैं अजय चौटाला ने कहा कोरोना और किसान आंदोलन की वजह से प्रदेश के विकास कार्य में रुकावट आई लेकिन अब विधानसभा सेशन के बाद विकास कार्यो में तेजी देखने को मिलेगी। अजय चौटाला ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन में रहकर ही लोकसभा की 10 सीटें जीतने का काम करेंगे…
अजय चौटाला ने कर्मचारियों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर कहा कि अगर जबरदस्ती कोई करता है तो प्रशासन अपनी कार्रवाई करता है…ओपी चौटाला के कांग्रेस में जाने के सवाल पर बोले अजय चौटाला इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं उन्होंने मीडिया में पढ़ा था कि वह तो हुड्डा का शारीरिक हाल जानने पहुंचे थे।