नेरवा बाजार से लगभग 3 किलोमीटर दुर थाना क्षेत्र चौपाल के नेवटी पुल के साथ एक व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ है । थाना नेरवा से एएसआई संजय और थाना चौपाल से थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे । जिसके बाद कंकाल को गहरी खाई से निकाल कर सड़क में लाया ।
ये कंकाल किसका है, इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है । हालांकि कंकाल के साथ लगे कपड़ों से एक पर्स मिला है जिसमे नेपाल के नोट निकले हैं, ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंकाल किसी नेपाली व्यक्ति का हो सकता है ।