शिंकुला दर्रा बहाल होने के बाद 10 अप्रैल से फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने समयसारिणी तैयार की है। करीब पांच माह बाद 10 अप्रैल को लाहौल की तरफ से वाहनों को जांस्कर घाटी को छोड़ा जाएगा। 11 अप्रैल को जांस्कर से लाहौल और कुल्लू-मनाली के लिए वाहनों को भेजा जाएगा। इसके लिए दारचा में पुलिस पोस्ट पर पुलिस की भी तैनाती कर दी है। सर्दी में पोस्ट को हटा दिया जाता है। जिला प्रशासन ने 17 नवंबर 2023 को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया था। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि लाहौल को स्पीति वैली काजा उपमंडल के साथ जोड़ने वाले कुंजम दर्रा को खोलने के काम को तेज गति दी जा रही है। इसमें सीमा सड़क संगठन की 94 आरसीसी और 108 आरसीसी की टीमें विषम परिस्थितियों में दोनों ओर से भारी मशीनों के साथ मार्ग को खोलने के कार्य में जुटी हुई है। उपायुक्त ने कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में सड़क को भी बहाल करने का लक्ष्य रखा है। उपायुक्त ने कहा कि शिंकुला दर्रे को भी फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल किया है। बुधवार से लाहौल के दारचा पुलिस चेक पोस्ट से सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक हल्के फोर बाई फोर वाहनों रवाना किया जाएगा। पुलिस विभाग के जवान दारचा पुलिस चेक पोस्ट पर व्यवस्थित रूप से ट्रैफिक संचालन के लिए तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के 126 आरसीसी के अधिकारियों और उनकी टीम को दर्रा को बहाल करने के लिए बधाई दी।
Tags anv anv breaking news anv daily anv news breaking news daily Himachal News himachal pradesh mountains news news daily for you News Updates rules traffic
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …