Breaking News

किसान की फसल खरीद में नहीं होगी कटौती सरकार करेगी भरपाई 

चरखी दादरी। हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने घोषणा करते हुए कहा कि किसान की फसल खरीद में अब किसी तरह की कटौति नहीं की जाएगी। अब 18 प्रतिशत तक गेहूं का टूटा दाना व कम चमक का भी सरकार द्वारा गेहूं खरीदा जाएगा। इसकी भरवाई हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी। वहीं फसल खरीद की कालाबाजारी कर सरकारी खजाने लूटने वालों पर भी सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दादरी के कस्बा बाढड़ा की अनाज मंडी मंे चल रही सरकारी खरीद का निरिक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के बाद मंत्री ने किसानों व आढतियों की भी समस्याएं सुनते हुए उनके निदान बारे आदेश दिए और कहा कि किसानों को फसल खरीद में कोई समस्या ना हो, इसके लिए व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वहीं किसानों की मांग पर बाढड़ा मंे नई फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी देने की भी घोषणा की।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों को हरियाणा सरकार खरीदते हुए किसानों को भरपाई करवाएगी। कहा कि किसानों को वर्ष 2020 के फसलों का भी मिलेगा मुआवजा इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस वर्ष बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट मिल चुकी है। जल्द ही रिपोर्ट की जांच करते हुए मई माह मंे मुआवजा जारी कर दिया जाएगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर किसान रजिस्ट्रेशन करते हैं तो ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। फसल खरीद की कालाबाजारी कर सरकारी खजाने लूटने वालों पर पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिजली शाट-सर्किट या अन्य कारणों से आग से फसल जलने पर किसानों को सहायता राशि देने की घोषणा भी की।

About ANV News

Check Also

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने दी भावभीनी विदाई

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्थानीय लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share