Breaking News

ये दाग अच्छे नहीं हैं

(कमलेश भारतीय)……

नगर के काॅलेज से चल कर महेंद्रगढ़ के राजकीय काॅलेज तक जो दाग लगाये और दिखाये जा रहे है , ये अच्छे नहीं हैं किसी भी सभ्य समाज के लिए ! बहुत दुख होता है जब बार बार एक ही काॅलेज चर्चाओं में आता है । किसी भी मेले में जाने के आदेश लिखित ही तो मांगे थे , कोई गुनाह तो नहीं किया था । फिर किस बात की जांच कमेटी और कैसी जांच और कैसा जांच करने का तरीका ? कौन सी जांच बंद कमरे में की जाती है ? क्यों ? कमरा बंद कर जांच क्यों ?

इसी प्रकार राजकीय काॅलेज , महेंद्रगढ़ की छात्राओं के यौन शोषण का मामला है । पहले तो छात्राएं सामने आते ही डरती हैं और काफी हद तक सहती हैं लेकिन जब उनकी सहनशक्ति जवाब दे जाती है , फिर वे खुलकर सामने आ जाती हैं । यही महेंद्रगढ़ की छात्राओं ने किया । अब वे खुलकर सामने आ चुकी हैं और उनका यह भी विरोध है कि आखिर ऐसे प्राध्यापक को इतनी जल्दी जमानत कैसे मिल गयी ? क्या सजा मिली प्राध्यापक को ? क्यों कड़ी कार्यवाई नहीं की गयी या ऐसी धाराएं क्यों नहीं लगाई गयीं जो प्राध्यापक को सबक सिखाती ! छात्राओं ने अपने सारे दुख एएसपी को खुलकर सुना दिये ! अब किस सोच में है काॅलेज प्रशासन और पुलिस ?

महिला कोच ने भी खेलमंत्री संदीप सिंह पर खुलकर यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाये थे । क्या हुआ अब तक ? सिर्फ लम्बी लम्बी पूछताछ ! जिससे घबराकर महिला कोच ने कहा कि ऐसे लगता है कि वही दोषी है , बहुत बड़ा पंगा ले लिया ! अब हालत यह है कि मकान मालिक मकान खाली करने का नोटिस दे रहा है । यह दबाब कौन बना रहा है ? एक करोड़ रुपये देने की पेशकश किसने की ? जब पता चल गया तो कोई कार्यवाही क्यों नहीं सामने आई ? सब कसूर महिला कोच का या छात्राओं का है क्या ?

छात्राएं सामने न आयें , मनमानी करने दें ? महिला कोच चुपचाप चैटिंग करती रहे और कुछ भी सह ले तो बहुत बढ़िया ? नहीं ! ये दाग अच्छे नहीं हैं , हुजूर ! बेटी बचाओ और बेटी के सम्मान की रक्षा कीजिए ! बेटियां ही आपकी शान हैं ।
बेटियां ! बाप की पगड़ी
बेटियां ! मां की चुनरी
बेटियों को बचाओ

About vira

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share