Breaking News
Manali News

मनाली में बौद्ध मंदिर से दानपात्र तोड़कर नकदी ले उड़े चोर

मनाली। मनाली में स्थित एक बौद्ध मंदिर में शनिवार मध्यरात्रि चोरों ने दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चोर ऊपरी मंजिल से निचली मंजिल में दाखिल हुए और दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को हिमालयन बुद्धिष्ठ सोसायटी की अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें बौद्ध मंदिर की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मनाली स्थित गोंपा (बौद्ध मंदिर) में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार इस चोरी को तीन चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। जो रात को गोंम्पा के उपरली मंजिल से चढ़कर नीचे मुख्य मन्दिर में घुसे व दानपात्र तोड़ कर वहां से हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह पूजा पाठ के लिए म़न्दिर का मुख्य द्वार खोला तो घटना की जानकारी मिली।

इसके बाद पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हिमालयन बुद्धिष्ठ सोसायटी का कहना है कि इससे पहले 8 सितंबर को भी यहां पर दानपात्र से तोड़फोड़ हुई थी। कुछ नकदी भी चोरी हुई। सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रेमचन्द ने बताया कि दानपात्र को तोड़ा गया है। उससे एक लाख से अधिक की राशि चोरी होने की आशंका है। हालांकि, करीब 60 हजार दानपात्र में ही थे। उन्होंने कहा कि सोमवार को बैठक कर सोसायटी ने मन्दिर की सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय लिए है। जिसमे मन्दिर में ग्रिल लगाने, दीवार को और ऊंचा करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर ही है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।

सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक विद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share