यमुनानगर के गांव जठलाना में सुबह 4:00 बजे गांव में चोर घुस जाने से हल्ला मच गया जिसके चलते चोरों ने वहां से भागने की कोशिश की तो उसके पीछे-पीछे ग्रामीण भी उन्हें पकड़ने के लिए भागे। गांव नाहरपुर के पास आकर जैसे ही ग्रामीणों ने चोरों को रोकना चाहा तो वह रुकने की बजाय भागने लगे जिसके चलते उनकी मोटरसाइकिल नीचे गिर गई,जब ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी जिसमें 2 लोग घायल हो गए एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने की वजह से पीजीआई रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने चोरों को पहचान लिया था लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए
– वंही पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट चुकी है जांच अधिकारी का कहना है कि जैसे हम को सूचना मिली तो वह है मौके पर पहुंचे, और जिस तरह से गांव वालों ने बताया कि उनकी ट्रैक्टर की बैटरी, मोबाइल फोन, व कैश लेकर चोर भागने लगे तो ग्रामीणों ने उसको रास्ते में रोका तो चोरों ने ग्रामीणों पर हवाई फायर कर दिए जिस पर एक ग्रामीण के हाथ में गोली लगी तो दूसरे के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पीजीआई रेफर कर दिया गया, जांच चल रही है । जल्दी चोरों को पकड़ लिया जाएगा ।