Monday , October 14 2024

कभी ट्रेन में गाना गाता था ये एक्टर, आज टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में मचा रहा धूम

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्होंने ये साबित किया है कि अगर आप में टैलेंट हैं तो आपको सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक पाता. इसमें से एक नाम आय़ुष्मान खुराना का भी है. जिन्होंने अपने करियर में अभी तक ‘विक्की डोनर’, ‘बधाई हो’, और ‘दम लगाके हईशा’ से जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले आयुष्मान ट्रेन में गाना गाते थे. एक्टर के बर्थडे पर जानिए उनकी कुछ खास बातें….

आयुष्मान खुराना को बचपन से ही सिंगिंग और एक्टिंग का शौक रखते थे. इसलिए जब वो कॉलेज में पहुंचे तो उन्होंने कई सिंगिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं उस दौर में एक्टर अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में गाना भी गाया करते थे.इसका खुलासा खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त हमारे पास पैसे कम होते थे लेकिन हम काफी मस्ती करते थे. ऐसे में हम जब ट्रेन में होते तो वहां गाना गाने लग जाते थे. इसके लिए हमें लोगों से पैसे भी मिलते थे.एक्टर ने बताया कि, ‘एक बार तो हमारा गाना लोगों का इतना पसंद आया था कि उन्होंने हमें बहुत सारे पैसे दिए. वो पैसे इतने थे कि मैं अपने दोस्तों के साथ गोवा भी घूमकर आ गया था.’

फिर कॉलेज खत्म करने के बाद आयुष्मान मुंबई पहुंच गए और यहां उनका असली संघर्ष शुरू हुआ. काफी दिनों तक धक्के खाने के बाद आय़ुष्मान को एमटीवी के शो ‘रोडीज’ में काम करने का मौका मिला और एक्टर ने उसमें अपनी ऐसा धाक जमाई कि ट्रॉफी हासिल करके ही बाहर निकले.
इसके बाद आयुष्मान के करियर को पंख लगे और उन्होंने वीडियो जॉकी के रूप में एमटीवी में के लिए काम करना शुरू कर दिया. फिर यही से एक्टर को अपनी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ मिली और ये फिल्म सुपरहिट भी रही.

फिर आयुष्मान खुराना ने भूमि पेडनेकर के साथ ‘दम लगाके हईशा’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और देखते ही देखते उनका नाम हिंदी सिनेमा के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गया.आज आयुष्मान खुराना ने अपने मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति हासिल कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ के आसपास है.

About Ritik Thakur

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *