अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘साइलेंस 2’ को लेकर चर्चा में हैं। मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में अपनी अभिनय यात्रा के बारे में बात की । अभिनेता ने कहा कि उनकी बॉलीवुड यात्रा गांव के एक ऐसे लड़के का सफर है, जिसने महज 18 की उम्र में अपना गांव छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि यह कल ही की बात है। हमारी इंडस्ट्री बहुत कठिन है, समय के साथ इसमें बहुत सारे बदलाव हुए हैं । मैंने जब शुरुआत की थी, तब ऐसा चलन था कि आपको सिर्फ निर्देशक के कहे शब्दों के अनुसार चलना होता था,अब लोगों को एक बंधी हुई स्क्रिप्ट मिलती है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पहले जब हम शूटिंग पर जाते थे तो वह सीन तभी लिखकर दिया जाता था, तभी उसकी कॉपी आती थी। दिल्ली में थिएटर से लेकर अब तक काफी बदलाव हुए हैं। कभी-कभी देखता हूं तो यकीन नहीं कर पाता हूं। यह एक लंबी यात्रा रही है। कई लोगों को धन्यवाद कहना है’।