Breaking News

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले हो जाएं होशियार

स्टंटबाजी, तेज रफ्तार अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों की फोटो और विडियो व्हटसअप नबंर 7087084433 पर करें शेयर, तुरन्त होगी कार्रवाई ।
पंचकूला/22 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त, पंचकूला संजय कुमार भा0पु0से0, के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर भा0पु0से0, के नेतृत्व में जिला में यातायात सबंधी समस्याओ से निपटनें हेतु ट्रैफिक पुलिस पंचकूला सोशल मीडिया के जरिए ट्विटर व व्हटसअप के माध्यम से समाधान करेगी ।
पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था, पंचकूला निकिता खट्टर नें बताया कि आज के इस डिजिटल युग में लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते है जिस के मध्यनजर ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें एक व्हाट्सएप नम्बर 7087084433 जारी किया है जिस व्टसअप नम्बर कोई भी आमजन शहर में कोई वाहन चालक स्टंटबाजी, तेज रफ्तार, सिग्नल ब्रेक, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट व हेल्मेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट वाहनों तथा अन्य किसी प्रकार का विजिबल ओफेंस करता है तो उसका फोटो, विडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के व्टसअप नंबर 7087084433 पर शेयर करें । फोटो में वाहन का नम्बर, स्थान, दिनांक व समय के साथ-साथ फोटो भेजने वाला व्यक्ति अपना नाम व पता भी शेयर करेगा ताकि मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके ।
इसके साथ पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था, पंचकूला निकिता खट्टर नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस नें आमजन की समस्याओं से निपटनें हेतु ट्विटर अकाउंट भी जारी किया गया है इस पर ट्वीट मिलते ही ट्रैफिक सबंधी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा ।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share