Breaking News

योजना के तहत जीएसटी बिल लेने वालों को मिलेंगे करोड़ों के इनाम – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 30 अगस्त। एक सितंबर से जीएसटी करदाताओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुग्राम से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत करेगी। वे यहां सेक्टर 15 में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेगी। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जीएसटी बिल लेने वालों को सरकार करोड़ों के इनाम देगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उपभोक्ता को सामान की खरीदारी की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और 30 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्शन के लिए यह योजना अहम रोल अदा करेगी क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित होंगे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण असम, गुजरात राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) दमन दीव, दादरा नगर हवली और पुडुचेरी के लिए भी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत करेगी।

About ANV News

Check Also

विशेष बच्चों को शिक्षित करेंगे और समाज की मुख्य धारा से जोड़ेंगे तो समाज जरूर आगे बढ़ेगा – राज्य आयुक्त राजकुमार मक्कड़

कैथल। हरियाणा राज्य आयुक्त (नि:शक्त जन) राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि विद्या का दान सबसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share