होली के त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने व हुडंबजी करने वालो की अब खेर नही क्योकि ऐसे लोगो के साथ जिला प्रसाशन अब सख्ते से निपटेगा। ऐसे लोगो निपटने के लिए जिला पुलिस प्रसाशन द्वारा पूरे जिले में 50से अधिक टीम लगाई गई है जो कि 24घंटे गस्त पर रहेगी। इतना ही नही पुलिस द्वारा पूरे जिले को शील किया जाएगा। और पुलिस द्वारा पैदल गस्त भी की जाएगी।
एएसपी विजय सिंह ने जिले वाशियो से अपील की है सभी होली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाए। ओर कोई भी हुडंबजी ना करे और ना ही शराब पीकर वाहन चलाए। इस दौरान अगर कोई भी कानून की धज्जियां उड़ता हुआ पाया गया तो पुलिस प्रसाशन उसके साथ सख्ते से निपटेगा। कानून तोड़ने वालों के चालान भी के जाएंगे और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।