Breaking News

 तीन बाइक सवार महिला से ₹14हजार छीन कर हुए फ़रार

यमुनानगर के  के गांव अमादलपुर में इंडक्शन चूल्हा व बर्तन बेचने के बहाने आए दो बाइक सवार महिला से 14 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार पैसे छीनने वाले इन लोगों की फोटो पास में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है। पीड़ित की ओर से बूड़िया थाना पुलिस को शिकायत दी गई। बुडिया पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

   कभी किसी बात का लालच देकर तो कभी कुछ सस्ता बेचने के बहाने इन दिनों कई गिरोह जिले में घूम रहे हैं जो कभी गुमराह कर पैसे लेकर रद्दी थमा देते हैं तो कभी कुछ सस्ता देने के लालच में बातों में उलझा कर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं और बदले में खाली डिब्बों के अलावा कुछ नहीं होता।ऐसा ही एक मामला सामने आया है।आजकल इस तरीके के मामले बहुत सामने आ रहे हैं लोगों को सावधान रहने की जरूरत है ।जोनी कुमार ने बताया कि दोपहर को उनके घर के सामने बाइक सवार दो युवक आए। वह इंडक्शन चूल्हा सहित अन्य सामान लिए हुए थे। इन लोगो ने उसकी माँ सुरेशो देवी व पत्नी रजनी को यह सामान काफी कम कीमत पर देने की बात कहते हुए उलझा लिया। पहले तो माता ने सामान लेने से मना कर दिया। तभी एक अन्य युवक आया और कहने लगा कि यह सामान काफी अच्छा है। बाजार भाव से कम में मिल रहा है। जिस पर वह लालच में आ गई और सामान लेने के लिए 14 हजार रुपये घर से लेकर आई। जैसे ही उसने पैसे दिए। तभी ये  बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। वह अपना सामान के डिब्बे छोड़ गए। जिसमें कुछ भी नहीं था। इस दौरान पता लगा कि इन आरोपितों ने गांव के ही विनोद राणा के यहां भी कुछ सामान बेचा था। क्यूआर कोड से उन्होंने पैसे दिए। जिसमें यमुनानगर का पता आ रहा है। डायल 112 भी सूचना पर पहुंची। जिसे शिकायत दे दी गई है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जहां पुलिस काम कर रही है वही आमजन को भी सतर्क रहने की जरूरत है किसी बिना जान पहचान वाले को अपने घर पर ना आने दे और इस तरीके से किसी के लालच में ना आए तभी इन घटनाओं पर रोक लग सकती है अभी 1 सप्ताह पहले भी पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह को गिरफ्तार किया था जिसने लाखों रुपए के डॉलर का लालच देकर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए थे और बदले में कागजों की रद्दी पीड़ित को थमा गए थे। वैसे मैं सावधान और सतर्क रहने की बहुत जरूरत है।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share