Breaking News
Ahmedabad News

Ahmedabad News: निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरे तीन मजदूर, हुई दर्दनाक मौत

गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई हैं। अहमदाबाद में एक बार फिर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई। दरअसल, सरखेज में झवेरी ग्रीन नाम की एक निर्माणाधीन इमारत से गिरने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बीती देर रात झवेरी ग्रीन कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल पर काम कर रहे तीन मजदूर पालकी टूटने के कारण नीचे गिर गए। जिसके तुरंत बाद ही तीनो मजदूरों को उपचार के लिए सपोर्ट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों द्वारा तीनो को मृत घोषित कर दिया गया।

इस भयावक हादसे के बाद निर्माण स्थल पर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर ली हैं। फिलहाल, इस घटना की जिम्मेदार कौन है? इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल हैं लेकिन इस बात का खुलासा जांच के बाद होगा। हालांकि, पुलिस द्वारा इस पर लापरवाही का मामला दर्ज़ कर लिया गया हैं और मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

About ANV News

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share