Breaking News

डायरिया के तीन नए मरीज, कुल सक्रिय मामले 17, दो अस्पताल में भर्ती

(विपन शर्मा)- उपमंडल धर्मशाला में फैले डायरिया को लेकर मंगलवार को राहत भरी खबर आई है। मंगलवार को डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में महज तीन नए मामले सामने आए हैं। अब तक क्षेत्र में कुल 105 लोगों को डायरिया अपनी चपेट में ले चुका है। 11 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, डायरिया के दो मरीजों की अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाकी मरीज डायरिया से स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि डायरिया को लेकर हालात काफी हद तक काबू में हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और डायरिया के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में महज तीन ही नए मामले सामने आए हैं।

सीएमओ ने कग की उम्मीद है कि क्षेत्र में डायरिया को पूरी तरह से काबू कर लिया जाएगा। डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में डायरिया के मामले आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। सीएमओ ने कहा कि खंड चिकित्सा अधिकारी तियारा की निगरानी में तीन रैपिड रिस्पोंस टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। रैपिड रिस्पोंस टीमें घर-घर जाकर लोगों को बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रही हैं। लोगों को दवाइयां, ओआरएस और जिंक की गोलियां उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि हालात काबू में आने तक पंतेहड़ पासू, शीला चौक और भटेहड़ रैपिड रिस्पोंस टीमों की निगरानी में ही रहेंगे।

About vira

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share