श्याम शरणम(रजि.) मंदिर प्रबन्धक कमेटी, कैथल द्वारा आयोजित 20 वां वार्षिक श्याम वंदना महोत्सव में गत रात्रि आरकेएसडी कॉलेज के प्रांगण में भव्य खाटू श्याम जागरण का आयोजन किया गया। खाटू श्याम जागरण का अध्यक्षता मुख्यातिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुदीप सुरजेवाला ने की व बाबा खाटू श्याम की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना भी की।
श्याम भक्तों को संबोधित करते हुए सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में धार्मिक व आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। लोगों को हमारे दिव्य पुरुषों, संतों एवं महात्माओं के बारे में जाने का अवसर मिलता है तथा उनके सान्निध्य में अध्यात्म में उतरने का अवसर प्राप्त होता है। बाबा खाटू श्याम जी की हमारी संस्कृति में बहुत मान्यता है। हमें इस प्रकार के आयोजनों का लाभ उठाना चाहिए।
ततपश्चात सुदीप सुरजेवाला ने पूर्ण श्रद्धा व आस्था के साथ बाबा खाटू श्याम जी की निशान सेवा की। कार्यक्रम में इत्र सेवा, चंवर सेवा,श्रृंगार सेवा तथा पटका सेवा करके बाबा जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगवाई गई। इसके उपरांत श्याम जागरण का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भजन गायक राज पारीक ने गणेश वंदना प्रस्तुत करके किया। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम की महिमा का भजनों के माध्यम से गुणगान करते हुए भजन गायक मनोज शर्मा व परविंद्र पलक ने बाबा खाटू श्याम जी को समर्पित भजन प्रस्तुत कर बाबा खाटू श्याम जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगवाई व जागरण के दौरान बाबा खाटू श्याम को समर्पित भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। देर रात तक चले श्याम जागरण में गायकों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे व नाचे।
जागरण के दौरान गणेश सेवा समिति की ओर से बाबा खाटू श्याम जी को 56 प्रकार का भोग लगाया गया व भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एडवोकेट विवेक गुप्ता, कृष्ण सैनी, हंसराज बंसल, अशोक गोयल, धर्मबीर कैमिस्ट, एडवोकेट साकेत मंगल, सुदेश धीमान, संदीप अग्रवाल, अशोक मित्तल, सोमप्रकाश गर्ग, संदीप शर्मा, राजेश गर्ग, बहादुर सैनी, रामनिवास मित्तल, सोनू सेठ, विजय अग्रवाल, दिनेश शर्मा, राकेश नैन, नरेंद्र जैलदार, जयदेव धीमान, सुभाष सैनी, अतुल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग व भक्तजन मौजूद रहे।