Breaking News

निर्धारित फॉर्म के द्वारा विधान सभा सदस्य अन्य राज्यों के मुख्यालय या दिल्ली में भी डाल सकेंगे राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट

राष्ट्रपति के चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब विधान सभा सचिवालय, चंडीगढ़ के कमेटी रूम ‘‘ए’’ को चुनाव स्थान नियत किया है। यह चुनाव पंजाब विधान सभा के चुने हुए सदस्यों द्वारा सोमवार, 18 जुलाई, 2022 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के दरमियान होगी।


अब, आयोग ने पंजाब विधान सभा के किसी चुने हुए सदस्य को जो अपने राज्य के मुख्यालय में अपना वोट डालने में सक्षम नहीं हैं, को किसी अन्य राज्य मुख्यालय के साथ-साथ, कमरा नं: 63, पार्लियामेंट हाऊस, नई दिल्ली में वोट स्थान पर वोट डालने की आज्ञा लेने के लिए निश्चित किए गए नॉम्र्ज में 10 दिनों की छूट दी है।


अधिक जानकारी देते हुए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अफ़सर (ए.आर.ओ) कम सचिव, पंजाब विधान सभा ने बताया कि यदि विधान सभा का कोई भी चुना हुआ सदस्य अपनी वोट का इस्तेमाल नई दिल्ली या किसी अन्य राज के मुख्यालय में करना चाहता/ चाहती है तो निर्धारित फॉर्म ए.आर.ओ. से प्राप्त किया जा सकता है, जो कि चुनाव की तारीख़ से 10 दिन पहले विचारा जा सकता है, यदि इस सम्बन्ध में ज़रुरी प्रबंध करने के लिए उपयुक्त समय उपलब्ध हो।


उन्होंने बताया कि किसी भी वोट डालने वाले द्वारा इस्तेमाल किया गया विकल्प अंतिम होगा और आयोग द्वारा बाद में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

About khalid

Check Also

नहीं थम रहा शहर में चोरियों का सिलसिला, बीती रात टूटे 2 दुकानों के ताले……

जीरकपुर/ संदीप सिंह बावा/ बढ़ते कदम शहर में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share