Breaking News
Himachal News

टाईगर अकैडमी ने जिते 20 गोल्ड मैडल और 12 रजत मैडल, संस्थान के संचालक दिनेश कुमार ने बच्चों को दी बधाई

सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश कुंगफू एसोसिएशन द्वारा रविवार को हमीरपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टाईगर अकैडमी के प्रशिक्षुओं ने 20 गोल्ड मैडल, 12 रजत मैडल हासिल कर जहां अपने संस्थान का नाम रोशन किया है। वहीं, संस्थान के संचालक दिनेश कुमार को इस उपलब्धि के लिए श्रेय दिया हैं। पिछले कई वर्षो से अवाहदेवी व चोलथरा टाईगर अकैडमी बच्चो को जुडो, बाक्सिंग, किक – वाक्सिंग, कुगंफू, कराटे सिखाती आ रही है और देश-विदेश में भी अकैडमी ने अपना परचम लहराया है। संस्थान के फांउडर एवं संचालक दिनेश कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share