Breaking News

आखिरकार पकड़ा गया बाघ, तीन लोगों पर किया था हमला

सूरजपुर जिले के कालामांजन से घायल बाघ का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। घायल बाघ को कुछ मिनटों पहले ही रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाघ को अब पिंजरे में शिफ्ट कर उसे ट्रक से ले जाने की तैयारी की जा रही है। घायल बाघ को रेस्क्यू करने के लिए कुमकी हांथी और जेसीबी मशीन की मदद ली गई और इन्हीं का उपयोग कर घायल बाग का रेस्क्यू कर लिया गया है। बाघ का रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है। वहीं जिस क्षेत्र में यह घायल बाघ घुसकर बैठा था। इन सभी क्षेत्र वासियों ने भी राहत की सांस ली है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने घायल बाग का रेस्क्यू कर लिया है। वहीं वन विभाग के लिए भी यह बड़ी सफलता मानी जा सकती है, क्योंकि इससे पहले यह पता नहीं था कि बाघ किस हालत में है और कितना चोटिल है अब चिकित्सकों की टीम की निगरानी में है। बाघ को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि, सोमवार की सुबह इसी बाघ ने काला मंजन के एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया । घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

फिलहाल वन विभाग की टीम ने घायल बाग का रेस्क्यू कर लिया है। वहीं वन विभाग के लिए भी यह बड़ी सफलता मानी जा सकती है, क्योंकि इससे पहले यह पता नहीं था कि बाघ किस हालत में है और कितना चोटिल है अब चिकित्सकों की टीम की निगरानी में है। बाघ को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

About ritik thakur

Check Also

 छात्रों में अध्यापकों के सम्मान में समारोह आयोजित

होडल उपमंडल के कस्बा हसनपुर के गांव खांबी में स्थित बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share