ज्वालामुखी| (पंकज शर्मा) राजकीय महाविद्यालय मझीन में आज मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत तिरंगा यात्रा के साथ देशभक्ति गीत, काव्य पाठ, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आर्गेनाइजर प्रोफेसर आरती गुप्ता ने बताया कि तिरंगा यात्रा महाविद्यालय परिसर से मुख्य बाज़ार तक निकाली गई। जिसमे एन एस एस, रोवर्स एंड रेंजर्स एवं रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने भाग लिया। (Himachal News)
इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्य बलजीत जंबाल के मार्ग दर्शन में किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को आज़ादी में स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के वीर जवानों के बारे में बताया। काव्य पाठ में स्वेता,पायल, नैंसी, काजल, नेहा, निकिता, दिया और मीनाक्षी व भाषण प्रतियोगिता में दिया, स्वेता, अनुशिका, नेहा, दीक्षा और कोमल एवं निबंध लेखन में स्वेता,नेहा, नितिका, कोमल. दिया और प्रियंका ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. सारिका, प्रोफेसर मुक्ता मनी, प्रोफेसर आरती गुप्ता, डॉ नीलम, प्रोफेसर मोहिनी एवं प्रोफेसर लकी भी उपस्थित रहे। (Himachal News)