(बुट्टा सिंह)- पिछले कई दिनों से डिपू से मिलने अवली गेहूं को लेकर लाभ पत्रियो को आ रही परेशानियो की खबर आम ही देखने को मिल रही है यह कोई लोग किसी मंदिर या गुरुदवारे के लंगर की पंगत में नही बैठे यह मलोट के गुरु नानक नगरी के लोग है और यह एक डिपू से मिलने वाली गेहूं की अपनी बारी को उडीक में बैठे हैं जड़ इन से पूछा गया के तुम लोग कब से यह बैठे हो तो उन्हों नें बताया के आज सवेरे 3 बजे के हम आकर बैठे हैं बेशक डिपू होल्डर की तरफ से गेहूं की पर्चिया 9 बजे शुरू करते हैं मगर हमे इस लिए सवेरे जल्दी आन पड़ता हैं के हमारी बारी न कट जाये और गेहूं लेने से न रह जाये |
दूसरी तरफ डिपू होल्डर ने बतया के विभाग की तरफ से आदेश हैं के परचिया सवेरे 9 बजे कटनी शुरू की जाये लेकिन लोग अपने आप सवेरे 3 बजे आने शुरू हो जाते हैं अब तक 200 के करीब लोग लाईन में खड़े हो जाते हैं हम ने तो इनके बैठने के लिए भी मेट और दरियों का प्रबंध किया हुआ हैं पिने के लिए पानी और चाये का भी पर्बंध किया हुआ है |