Sunday , September 8 2024
Breaking News

नालागढ़ में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए विभाग ने चोर रास्तों को करवाया बंद

नालागढ़ में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए लगातार विभाग जुटा हुआ है। विभाग लगातार गश्त करके अवैध माइनिंग करने वालों पर कार्रवाई मे जुटा है। अब विभाग ने अवैध माइनिंग को रोकने के लिए ठोस रणनीति के तहत उन चोर रास्तों को बंद कर दिया हैं। जहां सबसे अधिक अवैध माइनिंग होती है। बुधवार को माइनिंग विभाग नालागढ़ ने अंदरोला व आसपास के एरिया में अवैध माइनिंग के लिए इस्तेमाल चोर रास्तों को जेसीबी के द्वारा बंद करवाया गया ताकि माइनिंग माफियां को रोका जा सके। विभाग ने जेसीबी से चोर रास्तों पर 5 से 6 फीट गहरे गड्ढें करवाकर रास्तों को बंद कर दिया है।

यह कार्रवाई माइनिंग इंस्पेक्टर नालागढ़ निशांत शर्मा के दिशा-निर्देशों पर एएमआई हेमराज व जोगिंद्र सिंह ने की। उन्होंने सबसे अधिक अवैध माइनिंग वाली अंदरोला खड्ड को जाने वाले चोर रास्तों को बंद कर दिया हैं। जिसके बाद बगलैहड़ खड्ड की ओर जाने वाली रास्तों पर गड्ढें देकर बंद कर दिया।

जानकारी देते हुए नालागढ़ एडिशनल माइनिंग इंस्पेक्टर हेमराज ने बताया कि एरिया में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए लगातार विभाग जुटा हुआ है और सफलता भी मिली है। उन्होंने बताया कि विभाग ने रणनीति के तहत उन चोर रास्तों को जेसीबी से गड्ढें करवाकर बंद किया। जहां पर अवैध माइनिंग होती है। उन्होंने बताया कि अंदरोला व बगलैहड़ खड्ड को जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है, अगर कोई इन रास्तों को मिट्टी से भरते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निशांत ने बताया कि देर रात भी ढ़ेरोवाल व अंदरोला में गश्त के दौरान 7 ट्रैक्टर व एक टिप्पर को जब्त किया गया। जिस पर 50 हजार जुर्माना लगाया गया। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में दहशत का माहौल है। विभाग ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध माइनिंग को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *