नगर परिषद बद्दी में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर सीपीएस व दून के विधायक रामकुमार चौधरी का दून वासियों ने जोरदार स्वागत किया इसके पश्चात नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम नालागढ़ की अगुवाई में चार मनोनीत पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस समर्थित पार्षद भी मौजूद रहे सभी नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों ने अपने कार्यों को निष्ठा और इमानदारी से करने की शपथ ली.
वहीं पर दून के विधायक व सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा कि हिमाचल में सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए बनी हुई है और आज चारों भाजपा के मनोनीत पार्षदों को निरस्त करके ,चार कांग्रेस के चार मनोनीत पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है जो कि भविष्य में लोगों की समस्याओं को सरकार और प्रशासन के समक्ष उठाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो कार्य नहीं हुए हैं उनको प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा ताकि लोगों को सुविधाएं दी जा सके उन्होंने साथ ही कहा कि जो नगर परिषद बद्दी के वार्डों में सीवरेज की समस्या लोगों को आ रही है उससे भी जल्द निजात दिलाई जाएगी.
रिपोर्ट सेवा मैं प्रेषित है।
वही पर SDM नालागढ़ दिव्यांशु सिंघाल ने कहा कि आज सरकार द्वारा चुने गए चार मनोनीत पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है उन्होंने कहा कि मैं इनसे आशा करता हु की ये नगर परिषद के विकास कार्यों मैं प्रशासन के साथ मिल कर कार्य करेंगे।